आईजीएल बिजनेस हेड के सहयोग से आयोजित कानूनी जागरूकता शिविर
जिला जज तेज प्रताप थवारी के नेतृत्व में व आईजीएल के बिजनेस हेड के सहयोग से बुधवार को पिपरौली में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. अपर जिला जज रामकृपाल के नेतृत्व में जज तेज प्रलाप तिवारी के मार्गदर्शन में इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एसके शुक्ला के सहयोग से हायर सेकेंडरी स्कूल पिपरौली में कानूनी जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला न्यायाधीश राम कृपाल एवं विशिष्ट अतिथि सहजनवा तहसीलदार केशव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईजीएल के बिजनेस हेड एसके शुक्ला ने की।